RSCIT CHAPTER 16 | RSCIT STUDY ONLINE | RSCIT NOTES IN HINDI

RSCIT Chapter 16 Learn Rscit online. Online computer preparation in Hindi. rscit exam notes. RSCIT chapter 16 assessment answer key in Hindi. rscit chapter 16 practical answer key. practical answer key of rscit. rscit exam answer key.

RSCIT CHAPTER 16 IMPORTANT TOPICS

ज्ञान अलर्ट द्वारा RSCIT chapter 16 के notes हिन्दी में बताये जा रहे हे जिसे आप आसानी से समझ सकते हे अगर आपको इसको विडियो के द्वारा समझना हे तो पोस्ट के अंत में आपको वह लिंक मिल जायेगा जिससे आप आसानी से समझ सकते हे पोस्ट के अंत में RSCIT के प्रैक्टिकल की Answer key का लिंक हे आप उसे भी देख सकते हे |

अध्याय 16 कंप्यूटर के अन्य अनुप्रयोग

* विंडो 10 में अंतनिर्हित डिस्क बर्निंग फंक्शन होता हे (इसकी मदद से कंप्यूटर में CD/DVD में कोई भी डाटा को कॉपी कर सकते हे)

* मुख्य बिंदु-

विंडो 10 – (यह नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम हे इसके निर्माता माइक्रोसॉफ्ट हे)

डिस्क – CD/DVD को कहते हे

बर्निंग- डाटा को CD/DVD में स्टोर करना

* यदि आप कंप्यूटर में ऑडियो सुनते हे तो उसका फॉर्मेट (mp3,wav,FLAC) विडियो फॉर्मेट (AVI,MP4, WMV) होते हे

* विंडो एक्स्प्लोरर का इस्तमाल करके अपने कंप्यूटर पर उस स्थान पर जा सकते हे जहा फाइल और फोल्डर स्टोर करके रखे जाते हे

* किसी भी ड्राइव में से फाइल या फोल्डर को चुनने के दो तरीके होते हे

       1. कीबोर्ड शॉर्टकट CTRL + A दबा कर पुरे फोल्डर या फाइल को सलेक्ट कर सकते हे

       2. यदि कुछ ही फाइल को सलेक्ट करनी हो तो CTRL के बटन को दबा कर क्लिक करके सलेक्ट कर सकते हे

* कंप्यूटर के द्वारा प्रिंट की शॉर्टकट विंडो में CTRL + P और मैक पर CMD+ P होती हे

* एम एस वर्ड में प्रिंट का आइकॉन file tab में आता हे

* प्रिंट देते समय पेपर के अवलोकन करना प्रिंट प्रीव्यू कहलाता हे

* कंप्यूटर में कोई भी पेन ड्राइव/ यूएसबी लगाने के बाद वह My Computer में शो होती हे

* कंप्यूटर में दिखने वाले फाइल/फोल्डर को डबल क्लिक करके या फिर सिंगल क्लिक + एंटर करके फाइल फोल्डर को खोल सकते हे

* कंप्यूटर से जब भी डाटा स्थानान्तरण करते हे उससे पहले वायरस और मैलवेयर के लिए स्कैन करते हे स्कैन एंटीवायरस के जरिये करते हे

* HDMI (हाई डेफिनिशन मल्टीमीडिया इंटरफ़ेस) उच्च गुणवता वाले संकेत के साथ साथ audio और video दोनों संकेतो को एक साथ ले जाने की क्षमता रखता हे |

* VGA (विडियो ग्राफ़िक ऐरे) डेस्कटॉप और लैपटॉप कंप्यूटर दोनों पर सबसे आम प्रकार का कनेक्शन हे VGA केबल के 15 पिन कनेक्टर होते हे

* प्रोजेक्टर को विंडो से कनेक्ट करने के बहुत विकल्प होते हे इनके कनेक्शन विकल्पों को देखने का शॉर्टकट windows key + p होती हे निचे 4 विंडोज प्रोजेक्टर विकल्प हे

       1. कंप्यूटर ओनली – इस विकल्प के जरिये कंप्यूटर स्क्रीन पर सामग्री प्रदर्शित करता हे

       2. डुप्लीकेट – इस विकल्प के जरिये कंप्यूटर स्क्रीन पर और प्रोजेक्टर दोनों पर सामग्री दिखाई देगी

3. विस्तार (Extend)- इस विकल्प के जरिये कंप्यूटर और प्रोजेक्टर के बीच इमेज को अलग कर देता हे इसके जरिये आप अलग अलग सामग्री प्रदर्शित कर सकते हे

4. प्रोजेक्टर ओनली- इस विकल्प के जरिये केवल प्रोजेक्टर पर सामग्री देख सकते हे

* आप अपने कंप्यूटर, स्मार्टफोन या टेबलेट से अपने टीवी पर सुचना स्ट्रीम करने के लिए Google Chromecast का उपयोग कर सकते हे

* जब भी कंप्यूटर के जरिये मोबाइल में डाटा स्थानान्तरण करना होता हे तो उसके लिए मोबाइल को USB पोर्ट में कनेक्ट किया जाता हे

* माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पिक्चर मेनेजर एक सॉफ्टवेर प्रोग्राम हे जिसमे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सूट के साथ अपने चित्रों को सम्पादित किया जा सकता हे

* माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस मेनेजर एक इनबिल्ट सॉफ्टवेर होता हे जो इमेज का संपादन में काम आता हे

* माइक्रोसॉफ्ट पिक्चर मेनेजर में तीन पेन होते हे (पिक्चर शॉर्टकट, प्रीव्यू पैनल, गेटिंग स्टोर्ड टास्क पैनल)

* माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के जरिये PDF(पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट) फाइल में डॉक्यूमेंट में बदला जा सकता हे

बहुवैकल्पिक प्रशन

1. किस में से एक सीडी / डीवीडी की एक सामन्य प्रचलित क्षमता (General Prevailing Capacity)नहीं हे

a. 630 MB

b. 4.7 GB

c. 9.4 GB

d. 13 GB

2. टर्म “HDMI” में , “HD” क्या हे?

a. उच्च आयाम (High Dimension)

b. विशाल डेफिनिशन (Huge Definition)

c. हाई डेफिनिशन (High Definition)

d. भारी परियोजना (Heavy Deployment)

3. इनमे से कोन सा वेध प्रोजेक्टर कनेक्टिविटी विकल्प नहीं हे

a. कंप्यूटर ओनली

b. इनवर्टेड

c. डुप्लीकेट

d. एक्सटेंड

4. VGA केबल में कितने पिन मिलते हे

a. 11

b. 14

c. 15

d. 17

5. निम्न में से कोन कंप्यूटर से हार्डकॉपी प्रदान करता हे?

a. ईमेल

b. प्रिंटर

c. फैक्स

d. सॉफ्टवेर

6. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पिक्चर मेनेजर हे

a. मूल तस्वीर प्रबंध सॉफ्टवेर (Basic photo Managing Software)

b. एक आवेदन जो स्कैन किये गये दस्तावेजो को सम्पादित करने में सहायता करता हे (An Application that support editing scanned document )

c. एक स्कैनिंग और ओसीआर आवेदन (An scanning & OCR Application)

d. इनमे से कोई नहीं

7. एलसीडी प्रोजेक्टर के प्रकार हे

a. फ्लैट पैनल & लेज़र

b. नार्मल and रूफ माउंटेड

c. मेष मॉडल and कर्वड

d. इनमे से कोई नही

8. सीडी को फाइल कॉपी करने की प्रक्रिया को इस प्रकार से जाना जाता हे

a. स्टोरिंग

b. प्रतिलिपि

c. बर्निंग

d. पेस्टिंग

9. यह प्रिंट करने से पहले एक दस्तावेज केसे दिखेगा यह जानने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जा सकता हे?

a. फाइल प्रीव्यू

b. पप्री-प्रिंट

c. प्रिंट प्रीव्यू

d. स्टैण्डर्ड प्रीव्यू

You can watch our Video of Chapter 16. click here in below-given thumbnail

Steps For Buying Domain Name

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *