PTET 2024 Form Filling Online Step by Step || PTET Eligibility || Fees || Exam Date


PTET 2024: Complete Online Form Filling Guide Step by Step
, PTET 2024, Rajasthan Ptet Form 2024, ptet form 2024 last date, ptet form 2024 in hindi, ptet 2024 form date, ptet 2024 form date rajasthan, ptet 2024 form date in hindi, ptet age limit, eligibility of ptet, ptet 2024 ke form kab bhare jaenge, ptet ke form kab bhare jaenge 2024, ptet exam form date 2024

PTET का मतलब Pre-Teacher Education Test है। यह राजस्थान, भारत के राज्य में आयोजित एक प्रवेश परीक्षा है। PTET मुख्य रूप से उन उम्मीदवारों द्वारा दिया जाता है जो राजस्थान के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed.) कार्यक्रमों में प्रवेश करना चाहते हैं। इस परीक्षा का आयोजन सरकारी डूंगर कॉलेज, बीकानेर (राजस्थान) द्वारा किया जाता है। PTET उम्मीदवारों की योग्यता और ज्ञान का मूल्यांकन करता है जो विषयों जैसे मानसिक क्षमता, शिक्षण अभिरुचि और योग्यता परीक्षण, सामान्य जागरूकता और भाषा दक्षता (अंग्रेजी या हिंदी) में होता है। PTET उत्तीर्ण करना राजस्थान में B.Ed. कोर्सों में प्रवेश के लिए एक आवश्यक शर्त है।

Pre Entrance Exam Test एक प्रवेश परीक्षा है जिसके माध्यम से राजस्थान में बीएड या बीए बीएड / बीएससी बीएड कोर्स में प्रवेश मिलता है। PTET का फुल फॉर्म Pre Teacher Education Test है। इस परीक्षा को हर साल मई माह में आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा को पास करने के बाद, अभ्यर्थी सेकंड ग्रेड और थर्ड ग्रेड अध्यापक के लिए होने वाली परीक्षाओं में भाग ले सकते हैं।

राजस्थान में बीएड कॉलेज प्रवेश परीक्षा (पीटीईटी) के लिए आवेदन करने हेतु आपको ₹500 आवेदन शुल्क देना होगा जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा

राजस्थान के विभिन्न महाविद्यालय में Bed पाठ्यक्रमों में सत्र 2024 25 में प्रवेश के लिए PTET 2024 वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा ( VMOU, Kota ) के द्वारा राजस्थान सरकार के द्वारा प्रसिद्ध नियमों के अनुसार आयोजित होगी |

PTET 2024 Important Information

How can Apply Online PTET Exam Form 2024?

How Can Apply 2 Year B. Ed Exam Form 2024?

PTET Notification 2024

Online Application Form

PTET Exam 2024 Exam Form Fees?

PTET 2024 Exam Date?

What is the process for refund PTET 2024?

PTET 2024 Form Details

EventImportant Dates
Application Form Start Date05-March-2024
Last Date/ Payment Date31-March-2024
Exam Date09-06-2024
PTET NotificationClick Here For Download
Official Contact No.0744-2471156
Email-Idptet2024@vmou.ac.in
AddressVMOU, Kota
PTET Helpline8742005833, 8742005303
PTET Bank Helpline ICICI8169219014
PTET 2024

PTET Form Apply Steps

STEP 1:- PTET Form 2024 फॉर्म भरने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे और चुने आपको PTET 2 year के लिए करना चाहते हैं या 4 year के लिए करना चाहते हैं

STEP 2:– Application Form 2 Year Course के लिए आवेदन करने के लिए click here for B.ED 2 Year Course पर क्लिक करेंगे for B. ED.

STEP 3:- Fill Application Form पर दिए लिंक पर क्लिक करेंगे उसके बाद स्टूडेंट अपनी जनरल डिटेल्स भरेगा जिसमे वह अपना मोबाईल नंबर, पेमेंट ऑप्शन इत्यादि जानकारी भरेगा |

Details में कैनडिट (Candidate) अपना नाम, पिताजी का नाम, जन्म दिनांक , पेमेंट ऑप्शन, मोबाईल नंबर भरेगा | सभी जानकारी सही भरने के बाद ही NEXT बटन पर क्लिक करेंगे

STEP 4 :- भरे गए मोबाईल नंबर पर ओटपी (OTP) कोड आएगा उससे आपको भरना होगा | इसमे आपको तीन इमेज अपलोड करनी होगी

  1. Photo (Size Max 100 KB)
  2. Signature (Size Max 50 KB)
  3. Left Hand Thumb (Size Max 100 KB)

ध्यान रहे सभी इमेज आपको इसी साइज़ मे रख कर अपलोड करना होगा इमेज का फॉर्मैट jpg/gif/bmp रखना होगा ये सभी अपलोड करने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा

STEP 5:- इसके बाद आपके सामने फॉर्म का मुख्य पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपनी पर्सनल जानकारी, एजुकेशन /qualification जानकारी भरनी होगी|

  • इसमे आपको चुनना पड़ेगा आपने अपनी Graduation किसमे किया है वह चुनना होगा
  • किस किस विषय मे स्टडी किया हैं
  • किस विषय मे स्कूल मे ट्रैनिंग रहेगी उसके लिए आपको अपने विषय को चुनना होगा
  • Qualifying Exam Form Details भरनी होगी जिसमे 10th/12th /Gradudation/ Post Graduation कि जानकारी भरनी होगी |

सभी जानकारी भरने के बाद Save and Proceed Button पर क्लिक करेंगे |

STEP 6:- अंतिम चरण आपका PTET 2024 Exam Fees का पेमेंट पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना फीस ऑनलाइन जमा करवाना होगा |

STEP 7:- फीस सबमिट होने के बाद आप अपने फॉर्म का Print निकाल सकते है |

Watch Video for PTET Form 2 Year B. Ed Course

Other Posts

RSCIT Computer Course

What is ISP?

2 thoughts on “PTET 2024 Form Filling Online Step by Step || PTET Eligibility || Fees || Exam Date”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *