GYAN ALERT

Digital Education Hub

RSCIT Computer Course

RSCIT CHAPTER 15 | RSCIT STUDY ONLINE | RSCIT NOTES IN HINDI

RSCIT CHAPTER 15 Learn Rscit online. Online computer preparation in Hindi. rscit exam notes. RSCIT chapter 15 assessment answer key in Hindi. rscit chapter 15 practical answer key. practical answer key of rscit. rscit exam answer key.

RSCIT CHAPTER 15
RSCIT CHAPTER 15

RSCIT CHAPTER 15 IMPORTANT TOPICS

ज्ञान अलर्ट द्वारा chapter 15 के notes हिन्दी में बताये जा रहे हे जिसे आप आसानी से समझ सकते हे अगर आपको इसको विडियो के द्वारा समझना हे तो पोस्ट के अंत में आपको वह लिंक मिल जायेगा जिससे आप आसानी से समझ सकते हे पोस्ट के अंत में RSCIT के प्रैक्टिकल की Answer key का लिंक हे आप उसे भी देख सकते हे |

अध्याय 15 आपके कंप्यूटर का प्रबंधन

कंप्यूटर में कई यूजर अकाउंट बनाने की सुविधा होती हे जिसमे आप अपने अनुसार कंप्यूटर में विशेष सेटिंग वाला अकाउंट बना सकते हे इसकी मदद से यूजर अपने अनुसार डेस्कटॉप और स्क्रीन सेवर रख सकता हे यूजर अकाउंट दो प्रकार के होते हे

1. स्टैण्डर्ड – यह एक बेसिक अकाउंट होता हे जिसमे आप अपने daily work के लिए उपयोग में ले सकते हे

2. एडमिनिस्ट्रेटर– यह एक विशेष अकाउंट होता हे जिसका उपयोग आप सिस्टम सेटिंग में परिवर्तन करने में व यूजर के अन्य अकाउंट को मैनेज करने में किया जाता हे

रिस्टोर पॉइंट

यह फीचर माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में हे जिसकी विशेषता उपयोगकर्ता अपने कंप्यूटर में खराबी होने पर या क्रेश होने पर अपने डाटा की रिकवरी आसानी से कर सकता हे अर्थात इसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर की पुरानी स्थिति को वापस इजाजत दे सकते हे

रिस्टोर पॉइंट आप्शन कहा आता हे

विंडोज 10 के सर्च बॉक्स में जा कर “create a restore point” टाइप करके इस्तमाल कर सकते हे |

कंप्यूटर में कोई प्रोग्राम को इनस्टॉल किन किन तरीके से कर सकते हे

कंप्यूटर में प्रोग्राम या सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करने का मतलब उसे कंप्यूटर में सेव करने से होता हे जिसमे आपको बतायेंगे की आप कंप्यूटर में यदि कोई भी सॉफ्टवेर या प्रोग्राम को आपको इनस्टॉल करना होता हे तो किन किन से आप डाउनलोड कर सकते हे

1. CD/DVD – आप अपने कंप्यूटर में इन्सर्ट डिस्क करके फिर दिए निर्देशों की पालना करके प्रोग्राम को इनस्टॉल कर सकते हे यदि डिस्क में स्वचालित (automatically) रूप से इंस्टालेशन शुरू नहीं होता हे तो डिस्क में ब्राउज करके प्रोग्राम सेटअप फाइल खोल सकते हे जिसे आमतोर पर setup.exe या Install.exe कहा जाता हे

2. इन्टरनेट से डाउनलोड करके – प्रोग्राम को इन्टरनेट के माध्यम से भी डाउनलोड किया जा सकता हे जिसमे आपको केवल विश्वसनीय प्रकाशको (Trusted Publisher) और खुदरा वेबसाइटों (Retail Website) से ही प्रोग्राम डाउनलोड करने चाहिये | इन्टरनेट से प्रोग्राम के लिए सबसे पहले वेब ब्राउज़र (Web Browser) में जाकर प्रोग्राम का लिंक चयन करना होता हे फिर प्रोग्राम डाउनलोड करने के बाद उसे इनस्टॉल किया जाता हे |

ध्यान रहे – जब भी इन्टरनेट से प्रोग्राम को डाउनलोड किया जाता हे तो अपने एंटीवायरस को update रखे और स्कैन जरुर से करे क्योकि इन्टरनेट के जरिये मैलवेयर अटैक हो सकता हे

3. विंडोज स्टोर से इंस्टालेशन – विंडोज स्टोर के माध्यम से प्रोग्राम या एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर सकते हे

एम एस आउटलुक (MS Outlook)

– यह एक पर्सनल इनफार्मेशन मेनेजर होता हे जो की माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सुइट में उपलब्ध होता हे

– यह ईमेल एप्लीकेशन के रूप में भी इस्तमाल होता हे जिसमे कैलंडर , टास्क मेनेजर, कांटेक्ट मेनेजर, नोट टेकिंग, पत्रिका और वेब ब्राउज़िंग भी शामिल हे

– आउटलुक माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज (Microsoft Exchange), पीओपी3 (POP3), और आईएमपी (IMAP) खातो को support करता हे

– आउटलुक में अकाउंट कॉन्फ़िगर के लिए नाम, ईमेल, पासवर्ड की आवश्कता होती हे

– आउटलुक में कई व्यक्तिगत खातो को जोड़ सकते हे

– आउटलुक में नया सन्देश बनाने के लिए शॉर्टकट CTRL + SHIFT + M

एक फाइल/ फोल्डर को hides आप्शन छुपता हे ताकि उपयोगकर्ता को उन फाइलों को हटाने या संशोधित करने से रोका जा सके | इसके दो तरीके होते हे

– जिस फाइल/फोल्डर को छिपाने के लिए उस पर right क्लिक करे, उसके बाद properties आप्शन चुने और Hidden फीचर को ON या OFF कर सकते हे

– विंडोज 10 में फाइल एक्स्प्लोरर रिबिन पर Hidden item पर क्लिक कर सकते हे यह आप्शन एक्स्प्लोरर में व्यू tab में आता हे

विंडोज 10 में किसी फाइल/फोल्डर को लॉक करने के लिए आपको एक एप्लीकेशन की आवश्कता होती हे जिसका नाम फोल्डर लॉक हे जिसकी मदद से आप अपने फाइल /फोल्डर ड्राइव में लॉक लगा कर सुरक्षित रख सकते हे

बहुवैकल्पिक प्रशन

Q.1 विंडो 10 में एक सॉफ्टवेयर इंस्टॉल नहीं किया जा सकता है

a. इंटरनेट से सीधे

b. विंडो स्टोर से

c. सीडी /डीवीडी/ पेन ड्राइव से

d. वर्ड फाइल का उपयोग कर

Q.2 प्रिंटर एक कंप्यूटर पर निम्न में से किन कंट्रोल पैनल सेटिंग्स विकल्प के उपयोग से इंस्टॉल किया जा सकता है

a. Control Panel -> Hardware & Sound -> Device & Printer -> Add a Printer

b. Settings -> Devices -> Printers & Scanners -> Add a Printer or Scanner

c. दोनों (a)और (b)

d. उपयुक्त में से कोई नहीं

Q.3 आमतौर पर किस प्रकार का ईमेल खाता व्यापार सेटिंग्स में उपयोग किया जाता है

a. Microsoft Exchange

b. Pop3

c. IMP

d. HTTP

Q.4 आमतौर पर किस प्रकार के निजी ईमेल खाते का उपयोग आपके कंप्यूटर पर ईमेल डाउनलोड करने के लिए किया जाता है

a. Microsoft Exchange

b. Pop3

c. IMP

d. HTTP

Q.5 निम्न में से कौन सा एक प्रकार विंडो 10 में नहीं है

a. Standard

b. Administrator

c. a & b

d. इनमें से कोई नहीं

Q.6 निम्न में से कौन सी सुविधा स्थिति(सिस्टम फाइलों, इंस्टॉल एप्लीकेशन, विंडो रजिस्ट्री और सिस्टम सेटिंग सहित) को पिछली बार के समय में वापस करने के लिए प्रयोग की जाती है

a. सिस्टम रीस्टोर

b. सिस्टम बैकअप

c. सिस्टम डी फ्रेगमेंटेशन

d. सिस्टम बूट

Q.7 विंडो 10 फाइल एक्सप्लोरर Ribbon पर, किस Tab का उपयोग कर आप फाइल और फोल्डर छिपे या दृश्यमान (Visible) बना सकते हैं

a. Home

b. View

c. Share

d. None of the above

Q.8 विंडो 10 पर फाइल फोल्डर को लॉक करने में आपकी कौन सी एप्लीकेशन मदद कर सकती है

a. विंडोज डिफेंडर

b. कोरटाना

c. फोल्डर लॉक

d. यह सभी

Q.9 निम्न विकल्पों में से आप किस प्रोग्राम को विंडोज 10 में अनइनस्टॉल कर सकते हैं

a. Setting -> Apps & Services

b. Control Panel -> Program -> Program & Features

c. Task Bar

d. a & b

Q.10 ई-मेल में BCC विकल्प क्या है

a. ब्लाइंड कार्बन कॉपी

b. सर्वश्रेष्ठ कार्बन कॉपी

c. ब्लैक कॉफी क्रिएशन

d. इनमें से कोई नहीं

You can watch our Video of Chapter 15. click here in below-given thumbnail

RSCIT Chapter 15 ILearn Answer Key

TOP SELLING MOBILE PHONES

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *