GYAN ALERT

Digital Education Hub

RSCIT Computer Course

RSCIT IMPORTANT QUESTION | RSCIT NOTES | PART 7

Dear Friends, RSCIT IMPORTANT QUESTION ANSWER यह Question RSCIT के New syllabus पर आधारित हे RSCIT की तेयारी के लिए Important Question को भी अच्छे से करे | RSCIT के Practical के Important Question का यह Part 7 हे जिसमे 59 Question हे बाकी के part का लिंक निचे पोस्ट में मिल जायेगा | यह Question RSCIT के Practical के लिए बहुत important हे | RSCIT IMPORTANT QUESTION PART 7| RSCIT ONLINE STUDY PORTAL. ONLINE NOTES AVAILABLE RSCIT EXAM. RSCIT ONLINE PREPERATION.

RSCIT  ONLINE STUDY PART 7 MCQ
RSCIT MCQ PART 7

RSCIT IMPORTANT QUESTION ANSWER| RSCIT ONLINE STUDY

  1. पोर्टेबल डॉक्युमेंट फॉरमैट (PDF) –
  2. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पिक्चर मैनेजर – Picture Editing
  3. पिक्चर फॉर्मेट होते हैं(.jpg,gif,.bmp)
  4. फोन को कंप्यूटर में कनेक्ट करने के लिए यूएसबी पोर्ट(Universal Serial Bus) का इस्तेमाल किया जाता है
  5. अपने कंप्यूटर, स्मार्टफोन, टेबलेट से अपनी टीवी पर सूचना stream करने के लिए गूगल क्रोमकास्ट का उपयोग कर सकते हैं
  6. एचडीएमआई (HDMI) उच्च गुणवत्ता वाले संकेत के साथ ऑडियो और वीडियो दोनों को एक साथ लेने की क्षमता रखता है
  7. VGA (Video Graphics Array) केबल का इस्तेमाल डेक्सटॉप /लैपटॉप कंप्यूटर में किया जाता है
  8. CD/DVD का बर्न का अर्थ हे सामग्री (Content)/ डेटा(Data) को CD/DVD या अन्य रिकॉर्ड (Record) करने योग्य disk पर लिखना (write) या कॉपी(copy) करना |
  9. windows10 फाइल एक्सप्लोरर रिबिन (File Explorer Ribbon) पर न्यू टैब (Tab)का उपयोग कर आप फाइल और फोल्डर को छुपा (Hidden)वह दिखा(Visible) भी सकते हैं
  10. आउटलुक में ईमेल संदेश भेजने का शॉर्टकट की एक Ctrl +Shift + M होता है
  11. माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक एक व्यक्तिगत सूचना प्रबंधक(Personal Information Manager ) होता है जो कि माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सूट में आपको उपलब्ध होता है
  12. कंप्यूटर में कोई भी प्रोग्राम या फिर कोई भी सॉफ्टवेयर को हम सीडी डीवीडी (CD/DVD) या इंटरनेट(Internet) या फिर विंडो स्टोर (Window Store)से कर सकते हैं
  13. विंडोज में यूजर अकाउंट दो प्रकार के होते हैं स्टैंडर्ड ( यह एक बेसिक अकाउंट होता है जिसमें हम डेली वर्क करते हैं )और एडमिनिस्ट्रेटर( यह एक विशेष अकाउंट होता है जिसके अंदर हम हमारी कंप्यूटर के सिस्टम सेटिंग में परिवर्तन कर सकते हैं )
  14. SQL का पूरा नाम स्ट्रक्चर्ड क्वेरी लैंग्वेज होता है
  15. एक सुरक्षित वेबसाइट पर पैड लॉक और एचटीटीपीएस होता है
  16. पासवर्ड न्यूनतम कैरेक्टर का रखें जिसमें Upper Case, Lower Case, Number और Special Character (@,#,$) होने चाहिए|
  17. फिशिंग हमले आमतौर पर आपको ईमेल पर लिंक भेजा जाता है जिससे आपकी Persona Information को पूछा जाता है और उनको इस्तेमाल करके हमलावर आप को नुकसान पहुंचा सकता है
  18. स्पाइवेयर एक ऐसा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम होता है जो आपके कंप्यूटर पर नजर रखता है और जासूसी का काम करता है कीलॉगर(Key logger) इसका एक उदाहरण है जिसकी मदद से कीबोर्ड पर जो भी हम Key को press करते हैं उसको यह रिकॉर्ड कर लेता है
  19. वायरस एक सॉफ्टवेर प्रोग्राम होता है जो कि आपके सॉफ्टवेयर प्रोग्राम में खुद की प्रतिकृति(replicates itself) बना लेता है और स्वयं को छुपा के रखता है
  20. साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security) को कंप्यूटर सुरक्षा के रूप में जाना जाता है
  21. e-pds का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (e-pds) होता है
  22. हॉटस्पॉट(HotSpot) के लिए वाईफाई(Wi-fi) की कनेक्टिविटी की आवश्यकता होती है
  23. android एक ओपन सोर्स (open source) मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जोकि निशुल्क उपलब्ध होता है
  24. जीपीएस का पूरा नाम ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम(Global positioning System) होता है
  25. मोबाइल डिवाइस में आप फाइल मैनेजर (File Manager) से फाइलों को आसानी से ढूंढ सकते हैं और उनमें कुछ भी परिवर्तन कर सकते हैं
  26. व्हाट्सएप एक इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन (Instant Messaging Application)होता है
  27. Share It के माध्यम से फाइल्स को साझा किया जा सकता है
  28. एंड्राइड एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर(Play Store) का इस्तेमाल किया जाता है
  29. Apple ios मल्टी टच(Multi Touch), मल्टीटास्किंग(Multi Tasking) ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जोकि आईफोन(iphone), आईपैड(IPad), आईपॉड(iPod) को चलाता है
  30. एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम गूगल ने बनाया है जो कि Linux Kernal पर बना है
  31. एंड्राइड के नवीनतम वर्जन है (Pie (9.0), Oreo (8.0), Nougat(7.0), Marshmallow(6.0), Lollipop(5.0) )
  32. नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल(National Voter Service Portal) एक राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल होता है
  33. टीडीएस(TDS) का पूरा नाम स्त्रोत पर कर कटौती (Tax Deducted at Source)होता है
  34. भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (Indian Railway Catering and Tourism Corporation -IRCTC) s.m.s. सेवा 139 पर उपलब्ध होती है
  35. Electoral Photo Identity Card (EPIC) चुनाव फोटो पहचान पत्र के काम आता है
  36. यात्री का नाम रिकॉर्ड (Passenger Name Record- PNR) आईआरसीटीसी में काम आता है
  37. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India- UIDAI) ने भारतीय निवासियों के लिए आधार सर्विस को जारी किया है
  38. नया पेन (Permanent Account Number-PAN) आवेदन करने के लिए फॉर्म 49a भरा जाता है
  39. पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट www.passportindia.gov.in मैं लॉगिन करके पासपोर्ट के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं
  40. आयकर रिटर्न भरने के लिए ( बैंक स्टेटमेंट, form-16, पिछले साल की रिटर्न की प्रतिलिपि) होनी चाहिए
  41. इनकम टैक्स e-filing के लिए आपको www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाकर आप अपना आइटीआर(Income Tax Return-ITR) ऑनलाइन भर सकते हैं h
  42. एस एस ओ(SSO) का पूरा नाम सिंगल साइन ऑन (Single sign-on) होता है
  43. ई मित्र राजस्थान सरकार ने वर्ष 2004 में ई गवर्नेंस के लिए ईमित्र प्लेटफार्म की स्थापना की थी
  44. ईमित्र के माध्यम से गवर्नमेंट टू सिटीजन (Government to Citizen) और बिजनेस टू कंजूमर(business-to-consumer) सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है
  45. गूगल ड्राइव, माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव, ड्रॉप बॉक्स, यह सभी हमारे क्लाउड स्टोरेज के उदाहरण होते हैं
  46. naukri.com, monster.com, timesjobs.com यह जॉब सर्च वेबसाइट होती है
  47. MOOC ( मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स) यह एक ऑनलाइन कोर्स पोर्टल होता है जो लोगों को ऑनलाइन कोर्सेज के माध्यम से ज्ञान अर्जित करने का मौका देता है
  48. माइक्रो ब्लॉगिंग ट्विटर होता है
  49. ई-कॉमर्स साइट कुछ बेचने और खरीदने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली वेबसाइट होती है
  50. “Google Tez” Google कि एक मोबाइल पेमेंट सर्विस है

RSCIT के PART 7 का विडियो देखे

RSCIT MCQ PART 7 VIDEO

RSCIT OTHER MCQ

RSCIT MCQ PART 1

RSCIT MCQ PART 2

RSCIT MCQ PART 3

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *