What is Client server. Client Server in hindi.
What is Client Server in Hindi
Client / Server (क्लाइंट/ सर्वर) किसे कहते हे
क्लाइंट वह कंप्यूटर प्रोग्राम होता है जो किसी अन्य कंप्यूटर प्रोग्राम से सेवाओं की मांग करता है वह होस्ट जो डाटा यह सर्विस के लिए रिक्वेस्ट करता है Client कहलाता है किसी वेबपेज को प्राप्त करने हेतु रिक्वेस्ट की जाती है इसे क्लाइंट का कार्य वह ब्राउज़र करता है
Server
सर्वर वह कंप्यूटर या प्रोग्राम होता है जो अन्य कंप्यूटर को अपनी सेवाएं प्रदान करता है उदाहरण के लिए यदि आप फाइल ट्रांसमिशन प्रोटोकॉल(FTP) का उपयोग करके कोई फाइल डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपका कंप्यूटर आप क्लाइंट तथा वह कंप्यूटर जहां से वह फाइल आनी है सर्वर कहलाता है
वह होस्ट जो डाटा या सर्विस प्रदान करता है सर्वर कहलाता है
Host किसे कहते हे
वे डिवाइस जो नेटवर्क से जुड़ी होती है और होस्ट कहलाती है
Most Important Terms